भारत में नई कार एM5 कॉम्पिटिशन लॉन्च की, कीमत 1.55 करोड़ रुपए से शुरू होगी

जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने सोमवार को अपनी प्रीमियर सेडान कार एम5 कॉम्पिटिशन का अपडेट वर्जन लॉन्च किया। इसकी एक्स शो-रूम कीमत 1.55 करोड़ रुपए है। नई एम5 8-सिलेंडर की पेट्रोल पॉवरट्रेन देश भर में कंपनी के शो रूम में उपलब्ध होगी। यह मॉडल 625 एचपी इंजन के साथ 8 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ होगी, जो 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3.3 सेकंड में पकड़ेगी। डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल इसमें नए फीचर हैं।


3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार


कार में 8 स्पीड M स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कार में DSC और xDrive मोड्स (4WD, 4WD Sport और 2WD) दिए गए हैं। दिखने में ये अपने स्टैंडर्ड वर्जन जैसी है। हालांकि इस एडिशन में कुछ नए फीचर्स दिए गए हैं।