टीवीएस ने BS6 इंजन वाला अपाचे 200 4V और 160 4V लॉन्च की, कीमत 99950 से शुरू

टीवीएस ने अपनी दो मोटरसाइकिल अपाचे 200 4V और अपाचे आरटीआर 160 4V लॉन्च कर दी हैं। दोनों बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स वाली मोटरसाइकिल है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V सीरीज दो कलर ऑप्शन ग्लॉस ब्लैक और पर्ल व्हाइट में आएगी। वहीं टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V सीरीज बाइक तीन कलर ऑप्शन रेसिंग रेड, मेटालिक ब्लू और काइनेटिक ब्लैक में आएगी। दोनों की बुकिंग टीवीएस डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है।


टीवीएस अपाचे की कीमतें


> TVS अपाचे RTR 200 4V (DC) – 124,000 रुपए
> TVS अपाचे RTR 160 4V (डिस्क) – 103,000 रुपए
> TVS अपाचे RTR 160 4V (ड्रम) – 99,950 रुपए



टीवीएस अपाचे RTR 200 4V


इस बाइक में 197.75cc सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वॉल्व, आयल कूल्ड इंजन दिया है। ये 850 आरपीएम पर 20.5 ps की पावर और 16.8 न्यूटन मीटर कार टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें स्मार्ट एक्सकनेक्ट फीचर भी दिया है। इसमें डुअल चैनल एबीएस, आरएलपी (रियर व्हील लिफ्ट ऑफ प्रोटेक्शन) कंट्रोल, आरटी स्लिपर क्लच, ऑल न्यू एलईडी हेडलैंप, रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन जैसे फीचर्स दिए हैं। 


टीवीएस अपाचे RTR 160 4V


इस बाइक में 159.7cc सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, 4 वॉल्व, ऑयल कूल्ड इंजन के साथ आएगी, जो 8250 आरपीएम पर 16.02 PS की पावर और 14.12 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 5 स्पीड सुपर स्लीक गियर बॉक्स के साथ आएगा। मोटरसाइकिल ऑल न्यू डुअल टोन सीट और न्यू एलईडी हेडलैंप के साथ क्लॉ स्टाइल पोजिशन लैंप के साथ आएगी। बाइक में फेदर टक स्टार्ट, न्यू एयरोडायनमिक्स मिरर और वेव बाइट इग्निशन जैसे फीचर्स दिए हैं।